Dad’s Gift
“cool down माँ…पापा शहर के स्टील किंग हैं और मैं हूँ उनका एकलौता शहजादा । अब शहजादे तो थोड़े बिगड़े हुए होते ही हैं । और पापा के होते हुए मुझे पैसों की क्या चिंता । Right Pa…” बोलते हुए उसने अपना हाथ मेरी तरफ बढ़ा दिया । बाप-बेटे की उस high five के बीच हम कितनी देर तक हँसते रहे ।