Action Uncle
अपने दुःख और दूसरों के सुख देख मेरा मन भी बीच-बीच में विचलित हो जाता है । जब अंदर के प्रश्नों का कोई जवाब नहीं सूझता तो मैं शमशान में जाकर बैठ जाता हूँ । वहाँ मेरे हर सवाल का जवाब मिल जाता है । जीवन की सारी परेशानियाँ वहीं जाकर खत्म होती है । सारे सुख भी वहाँ पहुँचने से पहले साथ छोड़ देते हैं ।