परिवर्तन

पिछले हफ्ते भी तो किसी किताब में पढ़ा था “ If you wouldn’t act for change in your life then who will??? And if it’s not now then when? ” उस समय तो बात बड़ी अच्छी लगी थी । अपना WhatsApp status भी बना लिया था मैंने तो । लेकिन फिर उसी status की तरह इस बात पर अमल करने का जूनून भी 24 घंटे में काफूर हो गया ।

भगवान का कण

श्रीमतीजी की आँखों में उमड़ते श्रद्धा भाव को देख कर प्रथम द्रष्टया तो मुझे लगा कि शायद फिर कहीं कोई मूर्ती जमीन से अवतरित हुयी होगी… या फिर गणेश जी से मिलती जुलती कोई फल/सब्जी किसी बाग से मिल गई होगी । हमारे देश में धर्मं से जुडी भावनाएं छोटी-छोटी चीज़ों से ही जाग्रत हो जाती हैं ।