मोल
हम मैं से अधिकाँश के लिए सामान्य सी दिखने वाली उन चीजों को खोने का मलाल काउंटर से अपने कदम पीछे खीचती हुयी उस बच्ची के चेहरे और आँखों में रुके आंसुओं में दिखाई दे रहा था । परन्तु इस पूरे घटनाक्रम के बावजूद उसकी माँ के चेहरे पर अफ़सोस की जगह संतुष्टि थी ।