निवेश
“दादा…थोड़ा अपने और परिवार के बारे में भी सोचो । यूँ इधर-उधर आप इन लोगों पर पैसे लुटा रहे हो, आपको क्या लगता है कि वे आपके पैसे वापस कर पायेंगे? अपने भविष्य के लिए पैसों को सही जगह निवेश करो दादा ।” मेरी बात पर दादा हँस दिए थे “ऊपर वाले की दया से परिवार में किसी चीज की कोई कमी नहीं महेश । जहां तक रही भविष्य की बात तो उसे किसने देखा है? हाँ लेकिन ये जरूर है कि इन पैसों की मेरे भविष्य से ज्यादा जरूरत आज इन लोगों के वर्तमान को है ।