फेसबुक बना हथियार
उसने बिल्डर द्वारा उस पर की जा रही ज्यादतियों को फेसबुक पर शेयर करना और मदद की अपील करना शुरु कर दिया । लेकिन सब फिल्मी कहानियों में जितना आसान लगता है उतना था नहीं । शुरू में कोई ख़ास सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आई । उल्टे कुछ लोगों ने उसकी बात का मजाक बनाया । गंदे-गंदे कमेंट लिखे ।